कोरोना वायरस: चीन में फंसे हजारों पाकिस्तानी, इमरान सरकार ने कहा - लाना खतरे से खाली नहीं

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस से अब तक 259 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें अधिकतर मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं। इसी प्रांत में दिसंबर में नए तरीके के कोरोना वायरस का पता चला था। सरकार की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन/डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत समेत दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देशों में फैले खतरनाक कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दिया है। वहीं चीन में फंसे अलग-अलग देशों के नागरिकों को एयरलिफ्ट कराया जा रहा है। भारत की ओर से वुहान (Wuhan) में बसे भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट करके शनिवार की सुबह वापस लाया गया। एयर इंडिया का डबल डेकर जंबो 747 विमान चीन के वुहान एयरपोर्ट से 324 भारतीय छात्रों को लेकर शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा। इस विमान ने शुक्रवार देर रात चीन के वुहान से उड़ान भरी थी। यह विमान शनिवार की सुबह 7 बजे के बाद नई दिल्ली पहुंचा। लेकिन वहां फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को नाउम्मीदी ही नजर आ रही है।

इमरान खान (Imran Khan) की सरकार ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने में अक्षमता जाहिर की है। सरकार का कहना है कि उन्हें वहां से लाना खतरे से खाली नहीं है। इसके अलावा सरकार की दलील है कि चीन में उनके नागरिकों को इलाज के लिए ज़्यादा अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। इस बीच वहां के विपक्षी दलों ने भी सरकार की आलोचना की है, साथ ही कहा कि वो बिना किसी देरी के स्टूडेंट्स को वहां से एयरलिफ्ट कराए।

पाकिस्तानी बेवसाइट जियो न्यूज़ के मुताबिक चीन के शहर वुहान में हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट्स रहते हैं। वहां फंसे छात्र सोशल मीडिया पर लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इसके अलावा डेढ़ सौ लोग चीन के जिनयांग शहर में एयरपोर्ट पर फंसे हैं। दरअसल पाकिस्तान ने चीन जाने वाली सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। ऐसे में वहां से किसी को भी निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान में इनके परिवारवाले सरकार पर उन्हें वापस लाने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है।

बता दें कि पाकिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधाओं की कमी है। वहां कोराना वायरस टेस्ट की किट भी नहीं है। पाकिस्तान ने जापान से किट खरीदने की डील की है, लेकिन चीन जाने वाली फ्लाइट रद्द होने के चलते किट आने में भी देरी हो रही है।