कोरोना / शुक्रवार को पूरी दुनिया में संक्रमण के 94,000 मामले सामने आए, चीन में सिर्फ एक

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बरपा है। कोरोना से 34 लाख 607 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 39 हजार 586 जान जा चुकी है, जबकि 10 लाख 81 हजार 588 ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को जहां दुनिया भर में संक्रमण (Covid-19) के 94000 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए वहीं चीन में सिर्फ एक मामला सामने आया है। वहीं मौत का सिलसिला चीन में रुक गया है। आपको बता दे, शुक्रवार को पूरी दुनिया में संक्रमण से 5600 से ज्यादा मौतें हुईं। चीन में ज्यादातर बाज़ार और टूरिस्ट प्लेस भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और कुछ प्रतिबंधों के साथ खोल दिए गए हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब भी 4633 ही बनी हुई है और कोविड-19 से किसी के मरने का नया मामला सामने नहीं आया है। आयोग ने बताया कि शुक्रवार तक चीनी मुख्यभूमि में कुल 82,875 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। इनमें से करीब 77,685 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 600 का इलाज अभी भी जारी है। शुक्रवार को कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया जो विदेश से ही यह संक्रमण लेकर आया था। घरेलू स्तर पर संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

चीन में विदेश से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए लोगों की कुल संख्या 1,671 है जिसमें से सात की स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि हुबेई प्रांत और वायरस से सर्वाधिक प्रभावित उसकी राजधानी वुहान में चार अप्रैल के बाद से लगातार 28 दिन तक कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। हुबेई ने अपनी कोविड-19 आपदा प्रतिक्रिया का स्तर भी शनिवार को उच्चतम से घटा कर दूसरे सबसे बड़े स्तर पर कर दिया।