नोएडा / कोरोना संक्रमित 60 साल के बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यहां 67 जिलों में कोरोना फैल चुका है। पिछले 24 घण्टे में यूपी में 73 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यहां अब तक 3175 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। जिनमें 1153 केस तब्लीगी जमाती शामिल हैं। कोरोना के 1765 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1250 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कोरोना से 62 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, यूपी के गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 60 साल के बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गई। इससे पहले 4 मई को नोएडा में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया था लेकिन वह गाजियाबाद का रहने वाला था।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के निर्देशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से भर्ती कराया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुरेश को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें देर रात जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले के रहने वाले किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई मौत का यह पहला मामला है। इससे चार दिन पहले सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि शख्स की मौत के बाद उसके परिजनों और नोएडा के मेट्रो अस्पताल के कर्मचारियों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जा रहा है।