आगरा : 57 वर्षीय संक्रमित ने तोड़ा दम, आज 13 नए मामले, अबतक 161 कोरोना संक्रमित, 49 हॉटस्पॉट चिन्हित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे है। यूपी में बुधवार सुबह कोरोना वायरस के 45 नए मामले आए हैं। जिसमें लखनऊ में 31 नए मामले सामने आए और 13 मामले आगरा से सामने आए है। यहां संक्रमित मामले 161 तक पहुंच गए है। इनमें 70 जमाती हैं। आगरा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें तीन महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं। मंगलवार रात शास्त्रीपुरम के रहने वाले 57 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई। अस्थमा का अटैक पड़ने पर उसे सात अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन दोबारा जांच में सैंपल का परिणाम पॉजिटिव आया। हालांकि, इससे पहले ही उसकी मौत हा चुकी थी। प्रशासन ने मृतक का शव परिजनों को भी सौंप दिया था। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया था। लेकिन कोरोना की पुष्टि के बाद से परिवारीजन व रिश्तेदार चिंतित हैं। अब प्रशासन ने मृतक के अंतिम संस्कार व परिवार को क्वारैंटाइन व सैंपलिंग कराने में जुटा है।

आगरा में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने 49 हॉटस्पॉट चिन्हित किया है। ये इलाके पूर्णतया सील हैं। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सैनिटाइजेशन व स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है। लेकिन संक्रमण के मामले न थमने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।

आगरा में भगवान टॉकीज के पास हाईवे स्थित पारस अस्पताल कोरोना के प्रसार का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। यहां से अब तक 23 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां के सभी मरीजों को एक मैरिज होम में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है। वहीं, फतेहपुर सीकरी में संक्रमित मिले गाइड से 14 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि, घटिया स्थित डॉक्टर से संबंधित पांच मामले सामने आए हैं।

उत्तरप्रदेश में आगरा के अलावा लखनऊ में 68, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 84, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 10, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 9, शामली में 22, जौनपुर में 4, बागपत में 14, मेरठ में 61, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 9, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 5, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 9, सीतापुर में 14, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूँ में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 9, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 1 व संभल में भी 6 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके है।