दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामलों में आया उछाल, बंद किये 251 स्कूल

दक्षिण कोरिया में पिछले 50 दिन में गुरुवार को सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल संक्रमण के 79 मामले दर्ज किए गए थे जो बीते दो महीनों में सबसे अधिक थे। नए मामले अधिकतर मामले पश्चिम कोरिया के बूचन से आए है। बूचन घनी आबादी वाला इलाक़ा है जिस कारण यहां अधिकारियों कीं चिंता बढ़ गई है। नए मामले चिंता का विषय है क्योंकि इससे देश के कठिन प्रयासों पर पानी फिर सकता है।

कोरोना को लेकर WHO की चेतावनी - एक और बड़े झटके के लिए तैयार रहें

स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि संक्रमण के उभरते मामलों का पता लगाना मुश्किल है और सामाजिक दूरी समेत अन्य तरह के कदम उठाए जाने की जरूरत है। कोरिया बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने कहा कि नए 79 मामलों में से 67 सियोल मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र से है। कोरिया की कुल 5.1 करोड़ आबादी में से आधी आबादी यहीं रहती है।

स्वास्थ्य मंत्री पार्क नियोंग-हो ने वायरस के संबंध में आयोजित एक बैठक के दौरान राजधानी के सभी नागरिकों से अपील की कि वह गैरजरूरी रूप से जमा न हों। वहीं उन्होंने कंपनियों से अपील की है कि वह अपने बीमार कर्मचारियों को छुट्टी पर रखें। संक्रमण के कम से कम 69 मामले स्थानीय ई-कॉर्मस कंपनी कूपांग के एक गोदाम से संबंधित है।

दोबारा बंद किये 251 स्कूल

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सरकार को क़रीब 251 स्कूल फिर बंद करने पड़े हैं। संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कुछ दिन पहले यहां बच्चों के स्कूल खोल दिए गए थे।