राजस्थान / सड़क पर दर्द से बेहाल थी गर्भवती महिला, कोरोना वॉरियर्स ने बस में करवाया प्रसव

पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए है। राजस्थान के कोटा में सड़क पर दर्द से बेहाल गर्भवती महिला को कोरोना वॉरियर्स को बस में बैठाया और जब लेबर पेन ज्यादा हुआ तो बस रोककर प्रसव करवाया। दरअसल, शनिवार को हरिओम नगर कच्ची बस्ती की रेखा काे लेबर पेन हुए ताे परिजनाें ने एंबुलेंस काे काॅल किया, लेकिन एंबुलेंस आने से पहले ही उसके पेन बढ़ गए। पति व सास उसे लेकर घटाेत्कच सर्किल तक आ गए और एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। इसी बीच यहां से सर्वे के लिए कुन्हाड़ी क्षेत्र में जा रही महावीर नगर डिस्पेंसरी की आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू शर्मा, सुनीता गौड़ व सीमा शर्मा ने जब इस महिला काे देखा ताे बस रुकवाई और डिस्पेंसरी की ट्रेंड एएनएम गायत्री शर्मा व मीनाक्षी चाैधरी के साथ बस में ही डिलीवरी करा दी। सूचना पर डिस्पेंसरी से डाॅ. आशीष खंडेलवाल भी पहुंच गए। डाॅ. आशाीष ने बताया कि डिलीवरी के बाद बस काे सीधे जेकेलाेन अस्पताल भेजा और , वहीं महिला काे एडमिट करा दिया। उसने स्वस्थ कन्या काे जन्म दिया है, दाेनाें नाॅर्मल हैं। बस काे वहीं सैनिटाइज कराकर हमारी टीम काे दूसरी बस से फील्ड में भेजा गया।

बता दे, कोरोना महामारी के इस संकट काल में अपनी जान को दांव पर लगाकर देश की सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स को आज इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने अपने अंदाज में शुक्रिया अदा किया। सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की।