कोरोना के गुनहगार: राजस्थान के पोकरण में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने 18 लोगों में बांटा कोरोना

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Rajasthan) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह 26 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें 12 बांसवाड़ा के हैं। यह सभी पहले संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में थे। वहीं, जैसलेमेर में 8 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा झालावाड़ में 3, जबकि अलवर, भरतपुर और कोटा में 1-1 केस सामने आया है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 489 हो गई। संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और बांसवाड़ा समेत अन्य जिलों में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने का निर्देश दिया है।

राजस्थान का पोकरण कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां एक टैक्सी ड्राइवर कथित रूप से एंबुलेंस चलाने का कहकर तब्लीगी जमात के कुछ लोगों के संपर्क में आया। उससे चार दिनों में 18 कोरोना पीड़ित सामने आ चुके हैं। पहला मरीज सोमवार को मिला था। इसके बाद मंगलवार को एक साथ 13 रोगी मिले। गुरुवार काे 5 और मरीज सामने आ गए। पोकरण में तब्लीगी के कई ग्रुप पहुंचे थे। इसमें एक ग्रुप मरकज से आया था। इससे पोकरण में कोरोना का पहला मरीज सामने आया था। जमातियों के पोकरण पहुंचने पर यहां के लोगों ने उनकी मेजबानी की थी। टैक्सी ड्राइवर एंबुलेंस के बहाने कुछ लोगों को बीकानेर ले गया, कुछ को जोधपुर। इससे कई संक्रमित हो गए। उसके खिलाफ द्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया है।