राजस्थान / आज 69 नए केस आए सामने, 2 की हुई मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2152

राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus in Rajasthan) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को यहां 69 नए केस पॉजिटिव पाए गए। जिसमें नागौर में 20, जोधपुर में 23, अजमेर में 11, जयपुर में 6, कोटा में 3, धोलपुर में 2, सीकर, भरतपुर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2152 पहुंच गया।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 800 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 396 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 152, भरतपुर में 110, अजमेर में 123, नागौर में 113, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 30, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 4, धौलपुर में 5, करौली में 3, पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला।

अब तक 36 लोगों की मौत

रविवार को सुबह दो लोगों की मौत हो गई है. जोधपुर में तड़के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला को 24 अप्रेल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार दोपहर जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। देर रात ढाई बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले शनिवार रात एक एम्स में भर्ती एक 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 36 लोगों की मौत हुई है। इनमें 3 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 20 जयपुर (जिसमें एक यूपी की 13 साल की बच्ची), 4 जोधपुर, 1 सीकर, 1 अलवर, 1 बीकानेर, 1 नागौर और 1 टोंक में हो चुकी है।

लॉकडाउन के चलते राजधानी में अवैध शराब तस्करी का कारोबार बढ़ गया है। शनिवार को छह थाना इलाकों में पुलिस ने गुटका, धूम्रपान और शराब तस्करी करने वाले पांच लोगों को पकड़ा। इसके साथ ही शराब व तस्करी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किया है। डीसीपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि करणी विहार इलाके में टेम्पो में शराब लेकर जा रहे तस्कर विक्की सांसी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 18 पेटी देशी शराब की जब्त की है।