राजस्थान / 12 नए पॉजिटिव मिले, जयपुर / 18 दिन के बच्चे ने दम तोड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2678 हो गई है। शनिवार को 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें जयपुर में 5, जोधपुर और धौलपुर में 2-2, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला। इसके अलावा, चार लोगों की मौत भी हो गई। पहली मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाले 55 साल के व्यक्ति की हुई। इन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। दूसरी मौत जयपुर के ही चांदपोल में रहने वाले 15 साल के बच्चे की हुई। तीसरी मौत जोधपुर में नागोरी गेट के रहने वाले 67 साल के व्यक्ति की हुई। जिसे कई दूसरी बीमारियां भी थीं। चौथी मौत जयपुर में 18 दिन के बच्चे की हुई। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है।

जयपुर में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 18 दिन के बच्चे की मौत हो गई। राज्य में इतनी कम उम्र में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। उसका जन्म 14 अप्रैल को गणगौरी अस्पताल में हुआ था। उसे उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 1 मई को जेके लोन अस्पताल में भर्ती किया गया। देर रात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई और सुबह मौत हो गई। बच्चे के परिवार में अभी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। अब बच्चे के परिवार के 10 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।