राजस्थान : कम्युनिटी संक्रमण की तरफ जयपुर शहर, यहां 470 कोरोना संक्रमित मामले

राजस्थान में 33 में से 25 जिलों कोरोना पहुंच गया है। बुधवार सुबह तक संक्रमितों का आंकड़ा 1034 पर पहुंच गया। वहीं जयपुर में सबसे ज्यादा 470 कोरोना संक्रमित सामने आए है। इनमें अकेले लगभग 400 केस जयपुर के परकोटे में स्थित रामगंज क्षेत्र से है। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों से माना जा रहा है कि रामगंज कम्युनिटी संक्रमण की बॉर्डर लाइन पर खड़ा है। यहां दो पुलिसकर्मी और सीएमएचओ ऑफिस का एंबुलेंस ड्राइवर भी संक्रमित मिला। कोरोना हॉट स्पॉट बने रामगंज में प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की है। इसके लिए पुलिस कमिश्नरेट, जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा, एसडीआरएफ व अन्य एजेंसियों के बड़े अधिकारी लगे हुए है। ड्रोन कैमरों से निगरानी जारी है। वहीं, मंगलवार को इलाके की कई गलियों की तारबंदी की गई। इसके अलावा आरएसी की दो कंपनियां और करीब दो सौ बॉर्डर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, शेष दो सौ जवान और आरएसी की दो कंपनियां परकोटे के अन्य कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में भेजी गई है।

राजस्थान में पिछले 12 घंटों में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 15 हैं। प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला 43 दिन पहले तीन मार्च को जयपुर में सामने आया था। यहां इटली का नागरिक पॉजिटिव मिला था। इसके बाद प्रदेश में 31 मार्च तक अलग-अलग शहरों में कुल 93 केस सामने आए। वहीं, एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया। जयपुर में बुधवार को 65 साल की महिला की मौत हो गई। उसे डायबिटीज की भी शिकायत थी।