राजस्थान / सिर्फ 11 दिनों में 100 पर पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा

राजस्थान के 33 में से 31 जिलों तक कोरोना पहुंच चुका है। शुक्रवार को कोरोना के 26 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा में 4, जयपुर में 6, पाली में 5, उदयपुर, झालावाड़ और अजमेर में 2-2, अलवर में एक संक्रमित मिला। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3453 पहुंच गई। वहीं, अजमेर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है। यहां 65 साल के एक खानाबदोश व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वह दो दिन पहले ही अजमेर के दरगाह के पास मिला था। यह इलाका संक्रमण का हॉट स्पॉट है। इसलिए, इसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आपको बता दे, राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत 26 मार्च को भीलवाड़ा में हुई थी। भीलवाड़ा में एक दिन में दो लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अब तक मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया। यहां 43 दिन में ये आंकड़ा 100 तक पहुंचा। अब तक हुई 100 मौतों में पांच की उम्र 20 साल से कम थी। इनमें एक 20 दिन का बच्चा भी है।

राज्य में 12 अप्रैल के बाद मौत मौतों में तेजी आने लगी थी। 26 मार्च से 12 अप्रैल तक संक्रमण से सिर्फ 10 लोगों की मौत हुई थी। 12 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच यहां 11 लोगों की मौत हो गई थी और मौत का आंकड़ा बढ़कर 21 तक पहुंच गया था। फिर 24 अप्रैल यानी महज 6 दिन में यह आंकड़ा 32 पर पहुंच गया। 22 अप्रैल को जयपुर में 4 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा मोतें 27 अप्रैल को हुई। इस दिन 9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसके बाद आंकड़ा 50 पहुंच गया। जो कि अब 8 अप्रैल को 100 पर पहुंच गया।

राज्य में जयपुर शहर में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। यहां इस वायरस से अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जोधपुर में 16, कोटा में 10, अजमेर में 3, की जान जा चुकी है। इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर, भरतपुर में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में संक्रमण से एक-एक मौत हो चुकी है।

कुल हुई मौतों में अब तक सबसे ज्यादा जयपुर में हुई है। अकेले जयपुर में 55 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं, जोधपुर में 16, कोटा में 10, अजमेर में 3, की जान जा चुकी है। इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर, भरतपुर में 2-2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में संक्रमण से एक-एक मौत हो चुकी है।

इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि 26 मार्च से 27 अप्रैल तक यानी 32 दिनों मे 50 लोगों की मौत हुई। वहीं, इसके बाद महज 11 दिन में मौत की संख्या 100 पर पहुंच गई।