अजमेर / हॉटस्पॉट बने मुस्लिम मोची मोहल्ले से सामने आए 11 नए मामले, 123 पर पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

राजस्थान (Coronavirus in Rajasthan) में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 69 नए केस पॉजिटिव पाए गए। जिसमें नागौर में 20, जोधपुर में 23, अजमेर में 11, जयपुर में 6, कोटा में 3, धोलपुर में 2, सीकर, भरतपुर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2152 पहुंच गया। अजमेर में जो आज 11 नए मामले सामने आए है वे सभी मुस्लिम मोची मोहल्ले से जुड़े हैं। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 123 पर पहुंच गया है। पॉजिटिव पाए गए 11 लोगों में से 10 की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद शक के आधार पर एक बार फिर सैंपल लिए गए, जिसमें सभी पॉजिटिव पाए गए। वहीं, नाला बाजार में संक्रमित पाया गया युवक भी पहले से पॉजिटिव परिवार के 4 लोगों से संपर्क में आया था। इसके बाद अजमेर में 123 में से 100 पॉजिटिव मुस्लिम मोची मोहल्ले से हो गए हैं।

जानकारी अनुसार, मुस्लिम मोची मोहल्ले में लगातार मामले सामने आने के बाद गत दिनों 20 लोगों को संदिग्ध माना गया था। इन्हें सिविल लाइन स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल में क्वारैंटाइन किया गया था। इसमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, एक नाला बाजार का रहने वाला युवक भी संक्रमित मिला।

6 दिन में सामने आए 100 पॉजिटिव

मुस्लिम मोची मोहल्ला क्षेत्र में महज 6 दिन में 100 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। यह इलाका जयपुर के रामगंज के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। मुस्लिम माेची मोहल्ले से लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने इसे डेंजर जाेन मानते हुए यहां का नक्शा तैयार करवाया है। तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाली हाेटलें, गेस्ट हाउस, गलियां, मुख्य रास्ते, मोहल्ले व अन्य की जानकारी इसमें दी गई है। मुस्लिम माेची मोहल्ला क्षेत्र में पहला पॉजिटिव 20 अप्रैल काे मिला था। उसी दिन 343 संदिग्ध लाेगाें के सैंपल लेकर उदयपुर मेडिकल कॅालेज भेजे थे। पांच दिन का समय हाे गया, लेकिन अभी तक वहां से सभी की रिपोर्ट नहीं आ सकी है। अभी 250 संदिग्ध लाेगाें की रिपोर्ट का इंतजार है।

बता दे, राजस्थान के 33 में से 28 जिलों में कोरोना पहुंच गया है। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 800 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 396 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 152, भरतपुर में 110, अजमेर में 123, नागौर में 113, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 30, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 4, धौलपुर में 5, करौली में 3, पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला।