पाकिस्तान में कोरोना की रफ़्तार, 67 हजार से ज्यादा हुए संक्रमित, 1433 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 67,651 हो गए हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 1433 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटों में 78 अधिक लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देश में अब तक 532,037 COVID-19 परीक्षण किए गए। शुक्रवार को ही 12,020 टेस्ट किए गए। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,429 नए कोरोना वायरस मामलों का पता चला है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोरोना संक्रमण के 1140 नए मामले सामने आए हैं। अब तक पंजाब प्रांत में 24,104 मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब प्रायमरी एंड सेकंडरी हेल्थकेयर के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 29 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद प्रांत में मरने वालों की तादाद 429 हो गई है। पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर यासमीन राशिद का कहना है कि लोगों को इस बात का अहसास होना चाहिए कि कोरोना वायरस यहां मौजूद है और अब हमें उसके साथ ही ज़िंदा रहना है।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पंजाब प्रांत में कोरोना संक्रमितों की तादाद हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ रही है।

पंजाब प्रांत में अब तक 2,28,541 टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि अब तक प्रांत में 6507 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं कराची की एनआईडी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग ने वेंटिलेटर का एक नया मॉडल तैयार किया है। शुरुआती जांच के बाद अब इस मॉडल का क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है।

वहीं सिंध प्रांत में एक दिन में 1247 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है। सिंध में अभी तक 1,76,703 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। सिंध में 27,307 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा ख़ैबर पख्तूनख्वा में संक्रमण के 9,067 मामले हैं जबकि ब्लूचिस्तान में 4,000 से ज़्यादा मामले हैं।

इस बीच, यूके ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान को नगदी देने का फैसला लिया। 4.39 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता पाकिस्तान को प्रदान करने की घोषणा की गई है। अप्रैल में, यूके ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान को 2.67 मिलियन पाउंड का फंड प्रदान किया था।

Covid-19 से निपटने के लिए दुनिया को साथ आना होगा: इमरान खान

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि दुनिया तब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निजात नहीं पा सकती जब तक कि सभी देश एक साथ मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए एक समग्र समाधान नहीं ढूंढ़ लेते। इमरान खान ने कहा, 'जब तक कोविड-19 वैश्विक समस्या से समग्र रूप से निपटा नहीं जाता है, इसके लिए कोई वैश्विक समधान नहीं ढूंढा जाता, तब तक दुनिया इस संकट से निजात नहीं पा सकती।'