पाकिस्तान / कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार, लॉकडाउन की वजह से खतरे में 1.8 करोड़ लोगों की नौकरियां

पाकिस्तान में लॉकडाउन के बावजूद लगातार छठे हफ्ते मामलों में इजाफा हो रहा है। रविवार को 981 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 457 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पूर्वी पंजाब प्रांत में कोरोना के 7494 मामलों की पुष्टि हुई है। दक्षिणी सिंध प्रांत में 7465, उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा में 3129, दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान में 1172 और इस्लामाबाद में 393 मामले मिले हैं।

वहीं, पाकिस्तान में 1.8 करोड़ लोगों की नौकरी कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से जा सकती है। 2-7 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं। लानिंग मिनिस्टर असद उमर ने कहा कि 9 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उमर ने यह भी कहा कि देश में कोरोना से उतनी मौतें नहीं हो रही हैं जितनी दूसरे देशों में हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि देश का हेल्थकेयर सिस्टम बेहतर हो रहा है। देश में फिलहाल 1,400 वेंटिलेटर हैं और दो महीने में 900 और आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ 35 मरीज ही फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।

उमर ने दावा किया कि देश की क्षमता मेडिकल इक्विपमेंट बनाने में बढ़ रही है और वेंटिलेटर्स का घरेलू उत्पादन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग के लिए 55 लैब हैं और हर दिन 14,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और क्वारंटीन फसिलटी को बेहतर किया गया है और इस्लामाबाद में दो सेक्टरों में लागू कर दिया गया है।

पाकिस्‍तानी एयर फोर्स में शामिल हुआ पहला हिंदू पायलट

पाकिस्‍तान के इत‍िहास में पहली बार एक हिंदू को पाकिस्‍तान एयर फोर्स में पायलट चुना गया है। इस युवक का नाम है राहुल देव और उन्‍हें पाकिस्‍तान एयर फोर्स में जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में चुना गया है। अल्‍पसंख्‍यकों के साथ अत्‍याचार के लिए बदनाम पाकिस्‍तान में एक हिंदू का पायलट का चुना जाना बड़ी सुखद घटना माना जा रहा है। पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राहुल देव थारपारकर के रहने वाले हैं। थारपारकर पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है। थारपारकर जिले में बड़ी संख्‍या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्‍तानी हिंदुओं ने खुशी जताई है। ऑल पाकिस्‍तान हिंदू पंचायत सेक्रटरी रव‍ि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जताई है।