महाराष्ट्र में बिगड़े हालात / 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 552 नए मामले, मरीजों की संख्या 4000 के पार

कोरोना संक्रमण से देश में लगातार मौतें बढ़ती जा रही हैं। रविवार को 30 लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में रविवार का दिन भी राज्य के लिए मुसीबत लेकर आया है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 552 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 4 पुरुष और 8 महिलाएं हैं। मृतकों की उम्र 26 से 63 साल के बीच की बताई गई है। यहां, कोरोना वायरस के कुल मामले 4,200 हो चुके हैं। इनमें से अब तक 223 लोगों की मौत हो गई है जबकि 507 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि 20 अप्रैल से हम 26 जिलों (ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले) औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने जा रहे हैं। ग्रीन जोन में वे जिले शामिल हैं जहां कोरोना का कोई ऐक्टिव केस नहीं है जबकि ऑरेंज जोन में उन जिलों को रखा गया है जहां मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। सीएम उद्धव ने बताया कि राज्य में अब तक 66 हजार 896 टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि से जुड़े किसी भी काम को नहीं रोका जाएगा, लेकिन राज्यों के बॉर्डर अभी सील रहेंगे।

राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को कुछ अहम सुझाव दिए हैं। फडणवीस ने कहा है कि राज्य में 63 से 79% कोरोना के केस एक दूसरे के संपर्क में आने से बढ़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, इसलिए ICMR के टेस्टिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए और पॉजिटिव पाए गए मामलों की सही रिपोर्टिंग होनी चाहिए।

मुंबई के धारावी में 20 नए मामले, 138 हुए मरीज

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। रविवार को 20 नए केस सामने आए इस तरह यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या बढ़कर 138 तक पहुंच गई। रविवार को धारावी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। यहां अब तक 11 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। जानकारों ने पहले ही आशंका जताई थी कि अगर समय रहते धारावी में कोरोना वायरस के फैलाव को नहीं रोका गया, तो यहां हालात मुश्किल हो सकते हैं। मुंबई में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या में ब्रेक लगा है, वहीं धारावी में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। धारावी में 16 अप्रैल को 26 नए केस सामने आए, जबकि 17 अप्रैल को यहां मरीजों की संख्या में 15 मरीजों की बढ़ोतरी हुई। वहीं, 18 अप्रैल को भी धारावी में 16 नए मरीज कोरोना बाधित पाए गए थे। तब यहां मरीजों की संख्या 118 थी।