इटली / 27,359 मौतें, दो लाख से ज्यादा संक्रमित, फ्रांस / 23,660 मौतें, एक लाख 65 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से अब तक 31 लाख 38 हजार 97 लोग संक्रमित हैं। 2 लाख 17 हजार 968 की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 55 हजार 695 ठीक हो चुके हैं। इटली में मरने वालों की संख्या 27,359 हो गई है। पूरे दुनिया में अमेरिका के बाद इटली ऐसा देश है जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है। अमेरिका में इस वायरस से अब तक 58,955 लोगों की जान जा चुकी है।

दुनिया में कोरोना से अब तक 2.17 लाख मौतें, अमेरिका / 24 घंटे में 2208 लोगों की हुई मौत

इटली में संक्रमितों की संख्या भी 2 लाख एक हजार 505 हो गया है। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने मंगलवार को बताया कि 24 घंटे के दौरान 382 लोगों की मौत हुई है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को मृतकों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। एक दिन पहले 333 की मौत हुई थी। देश में 10 मार्च से लॉकडाउन लगा है, जिसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। यहां 21 फरवरी को पहला मामला सामने आया था। सरकार चार मई से लॉकडाउन में ढील देने की योजना बना रही है।

कोरोना संकट / 10वीं की छूटे विषयों की परीक्षा नहीं होगी, 12वीं के पेपरों पर सस्पेंस बरकरार

वहीं, फ्रांस की बात करे तो अब तक 23 हजार 660 मौतें हो चुकी हैं। संक्रमितों की संख्या एक लाख 65 हजार 911 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि 367 की जान गई है। प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलीप ने मंगलवार को संसद में लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि लॉकडाउन लागू करने के बाद एक महीने में करीब 62 हजार जिंदगियां बचाई गईं हैं। लेकिन अर्थव्यवस्था को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन के कुछ नियमों में ढील देने का समय आ गया है। यहां 11 मई से लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील देने की घोषणा की गई।

फिलीप ने कह कि हमें इस वायरस के साथ रहना सीखना होगा, जब तक कि इसका कोई वैक्सीन या स्थायी इलाज उपलब्ध नहीं हो जाता। यदि प्रति दिन मामलों की संख्या तीन हजार से कम नहीं रही तो 11 मई से लॉकडाउन में छूट नहीं दी जाएगी।

लॉकडाउन / बिना श्रद्धालु के खुले केदारनाथ धाम के कपाट, देखें तस्वीरें