कोरोना वायरस : इटली में अब तक सबसे ज्यादा मौतें, आंकड़ा 10,000 के पार

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर इटली में थमने का नाम नहीं ले रहा है। इटली में कोरोना वायरस से अब तक हुई कुल मौतों को आंकड़ा 10000 पार कर गया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक ही दिन में 969 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि संक्रमण दर में कमी आई है। इटली में 86,500 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों के 8% गति से बढ़ने की अपेक्षा इसमें कुल 7.4% ही बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे इटली में संक्रमण के मामले खतरनाक रूप से बढ़ गए हैं। लॉकडाउन हुए इटली में गुरुवार तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या 8,165 रही थी, जबकि बीमारी से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 80,539 रहा था। अधिकारियों ने आगाह किया कि है कि अभी संकट और गहरा सकता है क्योंकि दुनियाभर में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अकेले यूरोप में 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, इस बीमारी के धीमा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं और दुनिया पहले ही मंदी के दौर में जा चुकी है।

स्पेन में 5600 मौतें

स्पेन (Spain) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से पिछले 24 घंटों में 832 लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण (Infection) से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 5,600 से अधिक हो गई। स्पेन (Spain) में रोजाना आठ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन नए संक्रमण के मामलों में कमी आने के संकेत दिख रहे हैं।

बता दे, विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के 6 लाख 5 हजार 10 मामले सामने आए हैं जबकि 28,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।