देश में कोरोना का कहर जारी, 11 हजार से ज्यादा मौतें, 3.50 लाख से अधिक केस

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 54 हजार 161 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 11090 मरीज बढ़ गए। मंगलवार को लगातार सातवां दिन था, जब संक्रमितों की संख्या 10 हजार से अधिक बढ़ी। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 87 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में मंगलवार को मौत का आंकड़ा 11 हजार 921 पर पहुंच गया। कल इस आंकड़े में 2 हजार 4 मौतें जुड़ीं। एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 54 हजार से अधिक है। कोरोना से मौत के आंकड़ों में अचानक आया उछाल है। दरअसल, महाराष्ट्र और दिल्ली ने मौत के पुराने आंकड़ों को भी जोड़ दिया है।

दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 93 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं, पिछले दिनों हुई 344 मौतों की भी डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही एक दिन में 437 मौतें रिपोर्ट में जुड़ने के साथ ही राजधानी में मौत की संख्या 1 हजार 837 हो गई। दिल्ली गुजरात को पीछे छोड़कर देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 859 नए मामले आए और 93 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब कुल मरीजों की संख्या 44 हजार 688 हो गई है। पहले हुई 344 मौत के मामलों की लेट रिपोर्टिंग हुई है। अब दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 1 हजार 837 हो गया है। दिल्ली में अब तक 16 हजार 500 लोग ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में कोरोना से हुई 81 मौतों के साथ ही पिछली 1 हजार 328 मौतों को शामिल किया। इसी के साथ मृत्यु दर बढ़कर 3.35% हो गई। इन आंकड़ों में अकेले मुंबई में 862 मौतें हुई हैं। अब महाराष्ट्र में कुल मौत का आंकड़ा 5537 हो गया है। कुल कंफर्म केस की संख्या 1 लाख 13 हजार 445 है, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से अधिक है। वहीं, 57 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अकेले मुंबई में कोरोना के कुल केस की संख्या 60 हजार से अधिक है, जिसमें 3 हजार 168 लोगों की मौत हो चुकी है।

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख - केस
13 जून - 12031
14 जून - 11374
12 जून - 11314
11 जून - 11128
17 जून - 11090

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 134 मरीज मिले, जबकि 11 की मौत हुई। इसके साथ, राज्य में मरीजों की संख्या 11 हजार 70 हो गई। वहीं, कोरोना से अब तक 476 लोगों की जान गई है। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला।

उत्तरप्रदेश में मंगलवार को 507 संक्रमित मिले, जबकि 28 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 43, कानपुर में 35, आगरा में 21, मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से अब तक 435 ने जान गंवाई। यहां कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 598 हो गई है।

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 235 नए केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 69, जयपुर में 41, जोधपुर में 18, उदयपुर में 20, पाली में 10 सक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 216 हो गया। मंगलवार को 7 लोगों की मौत भी हुई। इस साथ ही यहां कुल मौतों की संख्या 308 हो गई है।