अमेरिका में कोरोना फुल स्पीड पर, एक दिन में दर्ज हुए रिकॉर्ड 14 लाख से अधिक केस

अमेरिका में कोरोना फुल स्पीड में दौड़ रहा है। यहां सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड केस दर्ज हुए हैं। यहां, सोमवार को 14 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कभी इतने मामले अमेरिका में दर्ज नहीं हुए हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका में 1,481,375 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। जबकि इससे पहले 3 जनवरी को 11.7 लाख मामले सामने आए थे। सोमवार को मिले मरीजों के बाद अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,15,58,085 हो गई है। जबकि सोमवार को 1,906 मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,39,500 पहुंच गई हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 141,000 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जबकि इससे पहले बीते साल जनवरी में ये आंकड़ा रिकॉर्ड 132,051 दर्ज किया गया था।

फ्रांस में भी बढ़ रहे केस

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि यहां 24 घंटे में रिकॉर्ड 368,149 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वीडन में शुक्रवार के बाद रिकॉर्ड 70,641 मामले सामने आए। इस दौरान यहां 54 मौत भी हुईं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि आने वाले दो महीनों तक अगर संक्रमण के मामले इसी तरह सामने आते रहे, तो यूरोप की आधी से ज्यादा आबादी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो सकती है। इसके साथ ही WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को फ्लू जैसी मामूली बीमारी मान लेना जल्दबाजी होगी।

ऑस्ट्रेलिया में भी हालात बेकाबू

ऑस्ट्रेलिया में भी हालात बेकाबू है। न्यू साउथ वेल्स में एक दिन में 34,759 मामले सामने आए हैं और 2,242 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जबकि विक्टोरिया राज्य में 40,127 मामले सामने आए और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 946 रही। दोनों ही राज्यों में 21 मौत दर्ज की गई हैं।

ब्रिटेन की बात करें, तो यहां 24 घंटों के भीतर 120,821 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 379 मरीजों की मौत हुई है। यहां 4 जनवरी के बाद से मामले लगातार कम हो रहे हैं। तब 218,376 मामले दर्ज हुए थे। हालांकि मौत के मामले बढ़े हैं।