अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1,02,669 लोगों की मौत हो गई है। 16,96,139 लोग इस वायरस संक्रमित हैं, जबकि 3,76,200 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में शुक्रवार को एक ही द‍िन में किलर कोरोना वायरस की वजह से 2108 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को अमेरिका में लगभग 1700 लोगों की मौत हुई थी। अगर इस महामारी से मौतों का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो आज अमेरिका मौतों के मामले में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित इटली को भी पीछे छोड़ देगा। इटली में कोरोना वायरस से अभी तक 18,849 मौतें हुई हैं जो दुनिया में सबसे ज्‍यादा है। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या भी 502,876 पहुंच गई है। शुक्रवार को ही संक्रमण के 35,098 नए मामले सामने आए। अमेरिका में न्यूयॉर्क संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। सिर्फ इस शहर में लगभग 1.60 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। यहां पर 5820 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 60 प्रतिशत से ज्यादा मौतें न्यूयॉर्क (777), न्यूजर्सी (232) और मिशीगन (205) राज्य में हुई है।

शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि देश में जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें तब तक कोई भी ढील नहीं दी जाएगी, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। अमेरिका में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में ब्लड बेस्ड सेरोलॉजी टेस्ट भी शुरू की जाएगी। इससे लोग संक्रमित है या नहीं या उनकी रोग प्रतिरक्षा कैसी है, इसकी जानकारी मिल सकेगी।

बता दे, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि आर्थिक गतिविधियां बंद होने से 1930 के दशक की महामंदी के बाद दुनिया को सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। अकेले अमेरिका में लगभग 1 करोड़ 70 लाख लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। अमेरिका ने 100 साल के इतिहास में इतनी भयावह स्थिति का सामना नहीं किया था।