अमेरिका / 24 घंटे में 2494 लोगों की हुई मौत, कुल आंकड़ा 54 हजार से ज्यादा

दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 2 लाख 3 हजार 272 की मौत हो चुकी है, 29 लाख 20 हजार 954 लोग इससे संक्रमित हैं जबकि 8 लाख 36 हजार 811 ठीक हुए हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 2494 लोगों की जान जा चुकी है। देश में मौतों का कुल आंकड़ा 54 हजार 256 हो गया है। वहीं यहां 9 लाख 60 हजार 651 संक्रमित हैं।

ट्रम्प ने बंद की प्रेस ब्रीफिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोरोना को लेकर व्हाइट हाउस में होने वाले डेली प्रेंस ब्रीफिंग को बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि ट्रंप को उनके सलाहकारों ने बताया था कि दैनिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस से उनके चुनावी कैंपेन को झटका लग सकता है।

ट्रंप ने खुद ट्वीट करके बताया कि प्रेंस ब्रीफिंग का कोई मतलब नहीं है। इसकी कोई उद्देश्य नहीं रह जाता, जब पक्षपाती मीडिया शत्रुतापूर्ण सवालों के अलावा कूछ नहीं पूछता और फिर सच्चाई या तथ्यों की सही रिपोर्टिंग नहीं करता। उन्हें उससे रेटिंग्स मिलती हैं और अमेरिकी नागरिकों को फेक न्यूज के अलावा कूछ नहीं मिलता। इसमें समय देना बेकार है।

दरअसल, ट्रंप प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों से उलझ जाते थे और कुछ ऐसा कह जाते थे जिससे उनकी खूब आलोचना होती है। हाल ही में उन्होंने कोरोना के इलाज के तौर पर धूप और मलेरिया की दवाओं के इस्तेमाल की सलाह देने जैसी बातें कही हैं। उनके इस तरह के बयान पर उनके ही विशेषज्ञों की टीम को अक्सर सफाई देनी पड़ी है।

इसके अलावा गुरुवार को उन्होंने कहा था कि रोगाणुनाशक का इस्तेमाल कोविड-19 के इस्तेमाल में किया जा सकता है। ट्रंप ने प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान कहा था कि इस पर शोध होना चाहिए कि क्या रोगाणुनाशकों को शरीर में इंजेक्ट करने से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है। हालाकि, इस प्रेस ब्रीफ़िंग में मौजूद व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फोर्स की डॉक्टर डेबोराह बिरक्स ने उनके इस सलाह को तुरंत प्रभाव से खारिज कर दिया था। ट्रंप इस बयान को लेकर काफी आलोचना हुई और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे खारिज करते हुए चेतावनी दी। बाद में शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह ‘तंज’ में कहा था।