कोरोना वायरस : दुनिया में अब तक 1,08,828 मौतें, अमेरिका में 24 घंटे में 1,920 लोगों ने तोडा दम

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. आंकड़ों पर नजर डाले दो अब तक 17,80,315 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है, वहीं 1,08,828 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई है, 4,04,031 ठीक हो चुके हैं। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में 24 घंटे में 1,920 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा 20 हजार 577 हो गया है। यह आंकड़ा इटली (19 हजार 468) से ज्यादा है। यहां शुक्रवार को 30000 से ज्यादा नए केस मिले हैं। देश में अब तक कुल 5 लाख 32 हजार 879 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कुल 1,70,000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से 7,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं न्यू जर्सी में करीब 2,000 मौत हुई है और 54,000 से अधिक संक्रमित हैं। इस हफ्ते के शुरू होने से पहले, कोरोना वायरस के विषय पर व्हाइट हाउस कार्यबल के सदस्यों ने अमेरिका में एक से दो लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया था।

अमेरिका : न्यूयॉर्क में जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल

न्यूयॉर्क शहर के सभी स्कूल जून तक बंद रहेंगे। मेयर बिल डि ब्लासियो ने शनिवार को यह जानकारी दी। मेयर के मुताबिक, इस शिक्षा सत्र में शहर के सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे। ऑनलाइन एजुकेशन के ज्यादातर इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। ब्लासियो ने कहा, 'सिर्फ कुछ हफ्तों के लिए स्कूल खोलना सही नहीं होगा। क्योंकि, हालात को देखते हुए सुरक्षा के काफी इंतजाम करने होंगे। इससे कोरोनावायरस का खतरा बढ़ भी सकता है।'

राष्ट्रपति ट्रम्प ने दो दिन पहले संकेत दिए थे कि सरकार 1 मई से कुछ प्रतिबंध हटा सकती है या इनमें ढील दी जा सकती है। लेकिन, ‘इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेल्यूशन’ (आईएचएमई) संगठन ने इसके खिलाफ चेतावनी दी। संगठन के मुताबिक, अगर मई की शुरुआत में प्रतिबंध हटाए जाते हैं तो जुलाई तक कोरोना फिर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। आईएचएमई वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की ही एक फैकल्टी है। इसके मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों में ढील नहीं दी जानी चाहिए। आईएचएमई के डायरेक्टर डॉक्टर क्रिस मुरे ने सीएनएन से कहा, 'कोरोना के लौटने की पूरी आशंका है। यह उन राज्यों में भी हो सकता है जहां अब तक कम मामले हैं।'

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मौत के लिहाज से यह हफ्ता भयावह, अत्यंत भयावह होने जा रहा है वहीं अमेरिकी सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने कहा था कि यह हफ्ता देश की 9/11 और पर्ल हार्बर जैसी भयावह यादें ताजा कर देगा। शुक्रवार को, ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था कि नये अनुमानों के तहत मृतकों का आंकड़ा 60,000 से नीचे रह सकता है।