अमेरिका में 12 दिन में दोगुना हुआ मौतों का आंकड़ा, अब तक 50 हजार 952 लोगों की गई जान

अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus in America) से मरने वालों का आंकड़ा 12 दिन में दोगुना हो गया। 12 अप्रैल को अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार था। 24 अप्रैल को यह 50 हजार 952 हो गया। 12 अप्रैल को अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक महीने में यहां हर दिन औसतन करीब 2 हजार ने दम तोड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। वजह ये है कि ज्यादातर राज्यों ने सिर्फ नर्सिंग होम्स और अस्पतालों में मरने वालों का डाटा रिलीज किया है। 40% लोग तो अकेले न्यूयॉर्क में मारे गए हैं। इसके बाद न्यूजर्सी, मिशीगन और मैसाचुसेट्स का नाम आता है। कोरिया वॉर 1950 से 1953 तक चला। इसमें 36 हजार 516 अमेरिकी मारे गए थे।

न्यूयॉर्क में पाबंदियां हटाने की मांग तेज हो गई है। लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लेसियो ने कहा है कि मई के अंत तक ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा। इस बीच, संसद ने 484 बिलियन डॉलर (करीब 37 लाख करोड़ रुपए) के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी। इससे घाटे में चल रहे छोटे व्यापरियों को कर्ज देने की योजना दोबारा शुरू की जाएगी। संक्रमण के दौर में यह चौथा राहत पैकेज है।