दिल्ली / दो हफ़्तों में CRPF के 122 जवान कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार 257 हो गई है। 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 1008 मरीज बढ़े। इसके अलावा गुजरात में 326, दिल्ली में 223, पंजाब में 105, राजस्थान में 82, तमिलनाडु में 203, बिहार में 41 समेत 2391 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। वहीं, सीआरपीएफ के 68 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी पूर्वी दिल्ली स्थित सीआरपीएफ बटालियन के एक ही कैम्प से हैं। इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 122 जवान दो हफ़्तों के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अभी 100 और जवानों की रिपोर्टें आनी बाक़ी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात का संज्ञान लिया है और सीआरपीएफ़ चीफ़ से पूछा है कि किन परिस्थितियों में संक्रमण को रोका नहीं जा सका।

सीआरपीएफ का ये 31 बटालियन कैम्प दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 में स्थित है। बटालियन में पिछले दो दिनों में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। इस हफ़्ते की शुरुआत में एक 55 साल के जवान की सफ़दरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। वो असम से थे। शुक्रवार को बटालियन से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

दो दिन पहले 45 लोगों को वायरस का संक्रमण हो गया था। मंडावली में इन जवानों का इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि जवानों में संक्रमण सीआरपीएफ के एक पैरामेडिकल स्टाफ़ से फैला। इस महीने की शुरुआत में यह स्टाफ पॉजिटिव पाया गया था। सबसे पहले 17 अप्रैल को एक जवान में लक्षण दिखे और 21 अप्रैल को उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। उसे दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

24 अप्रैल को नौ दूसरे जवान पॉजिटिव आए और उसके अगले दिन 15 और जवान कोरोना पॉजिटिव निकले। सीआरपीएफ़ का कहना है कि सभी बटालिनों को यह निश्चित करना चाहिए कि जो गाड़ी उन्हें लेने और जाने में इस्तेमाल की जा रही हैं उन सब में सैनिटाइजर मशीन होनी चाहिए ताकि जवान ड्यूटी के दौरान अपने आप को सैनिटाइज रख सकें।