कोरोना वायरस से एअर इंडिया के रेवेन्यू में आई कमी, कॉस्ट कटिंग के लिए कंपनी ने उठाया ये कदम

कॉस्ट कटिंग के लिए सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया अपने सभी कर्मचारियों की अगले तीन महीने की कई तरह के भत्ते में 10% की कटौती करेगी। इस बात की जानकारी शुक्रवार को कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दी। एअर इंडिया द्वारा कर्मचारियों की दी गई जानकारी में कहा गया है, 'COVID-19 महामारी के मद्देनर वैश्विक स्तर पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। कंपनी की रेवेन्यू में भी इस वजह से भारी कमी आई है। ऐसे में कंपनी को कॉस्ट कटिंग के लिए कई तरह के दम उठाने पड़ रहे हैं।' हालांकि, इस कटौती में केबिन क्रु को शामिल नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा है कि कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से उसकी रेवेन्यू में भारी कमी आई है, जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है।

बता दे, इससे पहले दो अन्य विमान कंपनियों ने कुछ ऐसा ही कदम उठाए थे। निजी क्षेत्र की विमान कंपनी GoAir ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का ऐलान किया था। इसमें पायलटों को शामिल नहीं किया गया था। वहीं, एक अन्य कंपनी इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने सूचना दी थी कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से रेवेन्यू में कमी आने की वजह से सीनियर कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जाएगी