अब बिना बटन दबाए आप ATM से निकाल सकेंगे कैश, ऐसे करेगा काम

कोरोनाकाल में अपने ग्राहकों को संक्रमण से बचाने के लिए बैंकों ने कमर कस ली है। ऐसे में अब आप बिना बिना बटन दबाए एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। देश के कई बड़े बैंक अब कॉन्टैक्टलैस एटीएम मशीन लाने की तैयारी में है। इसमें आप अपने मोबाइल ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर कैश निकाल सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्स टेक्नोलॉजी ने ये नई मशीन तैयार की है। इन मशीनों में ग्राहक को एटीएम मशीन नहीं छूनी होगी। जी हां, बिना कोई चीज छुए ग्राहक अपने मोबाइल फोन के जरिए कैश निकाल सकेंगे। इसके लिए एटीएम मशीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा फिर अपने मोबाइल पर ही अमाउंट डालना होगा और कैश एटीएम से कैश निकल जाएगा।

अंग्रेजी के अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अभी एटीम कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्राइप होती है। इनमें ग्राहक का पूरा डेटा होता है। ये एटीएम मशीन पिन नंबर डालने के बाद उस डेटा को चेक करती है। इसके बाद ग्राहक को पैसे निकालने की अनुमति दी जाती है।

कॉन्टैक्ट लैस एटीएम मशीन की जानकारी देते हुए एजीएस ट्रांजेस्ट के सीटीओ महेश पटेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि क्यू आर कोड के जरिए कैश निकालना बहुत सेफ और आसान है। साथ ही, इससे कार्ड की क्लोनिंग का खतरा भी नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि ये बहुत फास्ट सर्विस है। सिर्फ 25 सेकेंड में कैश निकल जाएगा।

दरअसल, कोरोना वायरस के इस दौर में शारीरिक दूरी और सैनेटाइजेशन की बहुत अहमियत है। ऐसे में एटीएम मशीन के माध्यम से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉन्टैक्टलैस एटीएम मशीन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।