कोरोना काल में ठगी, प्लाज्मा डोनर बनकर ठगा 200 लोगों को, गिरफ्तार

एक तरफ जहां देश कोरोना संक्रमण से झुझ रहा है वहीं, कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाकर अपनी जेब भरने में लगे हुए है। कोरोना के नाम पर देश में कई जगह ठगी के मामले सामने आए है। हाल ही में ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है। यहां एक शख्स ने कोरोना वायरस रोगियों के लिए प्लाज्मा दान करने और दवा की व्यवस्था करने का वादा कर 200 से अधिक लोगों को ठग लिया। इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को 25 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक ने कई लोगों को प्लाज्मा देकर जान बचाने का झांसा दिया। इस शख्स ने मरीजों से यह भी वादा किया था कि वह कारगर दवा का इंतजाम करेगा जिससे कोरोना से निजात मिल जाएगी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स ने प्लाज्मा देने और कोरोना की दवाई के लिए मरीजों से मोटी रकम की मांग की थी। आरोपी ने इसके लिए हाईटेक तरीके भी अपनाए। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से पता किया कि किसे प्लाज्मा की जरूरत है। इसकी जानकारी लेकर उसने मरीजों से फोन पर संपर्क साधना शुरू किया। वह खुद को कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्ति के रूप में पेश कर फोन से लोगों से संपर्क करता था। उसके बाद आरोपी शख्स उस व्यक्ति से प्लाज्मा देने के लिए पैसे देने की मांग करता था।

बता दें, कोरोना महामारी के दौर में प्लाज्मा थेरेपी इलाज की प्रभावी विधि साबित हुई है जिसमें किसी कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति का प्लाज्मा कोरोना मरीज को दिया जाता है।

पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'आरोपी ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से पैसा लेने के बाद मरीजों से संपर्क करना बंद कर देता था। इसी तरह आरोपी ने कुछ ऐसे मरीजों को भी ठगा जिन्हें कोरोना की दवाएं चाहिए थीं। उनसे संपर्क कर उसने कहा कि वह दवा का इंतजाम कर देगा। इसके बदले भी उसने कई लोगों से पैसे ठगे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना तब प्रकाश में आई जब एक मरीज ने पुलिस से संपर्क किया और आपबीती बताई।'

बता दे, देश में कोरोना के मरीज 11 लाख से ज्यादा हो गए है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 35 हजार से मरीज मिल रहे है। भारत में नए कोरोना मरीज मिलने की रोजाना औसत दर 3।6% हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। यानी भारत में अब नए मरीज सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने लगे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 54 हजार 917 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 36 हजार 810 मरीज मिले। इसके पहले रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार 425 और 18 जुलाई को 37 हजार 407 मरीज मिले थे। एक दिन में 587 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया। भारत में अब मरीज दोगुने होने में सिर्फ 19 दिन लग रहे हैं। एक महीने पहले तक 25 दिन लग रहे थे।