लंदन : कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई तेजी, 3 दिन में कम पड़ जाएंगे ICU के बेड

ब्रिटेन में कोरोना के मरीज इतनी ज्यादा संख्या में बढ़ रहे है कि देश के अस्पतालों के पास इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में बेड्स की कमी होने वाली है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने आशंका जताई है कि लंदन में अगले तीन दिनों में ICU बेड कम पड़ने लगेंगे और ब्रिटेन में दो हफ्तों में।

एक नर्स ने बताया है कि यहां इस बीमारी से ग्रसित ज्यादा गंभीर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया और उन्ही लोगों को बचाया जा रहा है जिसके बचने की उम्मीद है। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अब यहां किसी भी अस्पताल के ICU में बेड्स नहीं बचे हैं। मरीज ज्यादा हुए तो दिक्कत हो जाएगी। हैरो स्थित नॉर्थविक पार्क हॉस्पिटल ने द टेलीग्राफ अखबार को यह जानकारी दी। जिसे डेली मेल ने प्रकाशित किया है।

ब्रिटेन और लंदन की हालत भी इटली जैसी हो रही है। हमें समझ में नहीं आ रहा है कि किस मरीज को वेंटीलेटर पर रखें और किसे छोड़ दें। ज्यादातर लोग जो मारे गए हैं वो बुजुर्ग थे। उनका शरीर वायरस से लड़ने के लिए साथ नहीं दे रहा था।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने ब्रिटेन के अलग-अलग इलाकों का अध्ययन किया है। उसने अपने अध्ययन में बताया है कि किस इलाके में कब ICU बेड की कमी होगी। लंदन की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां अगले तीन दिन में दिक्कत शुरू हो जाएगी। स्टडी में यह भी बताया गया है कि यूके के नॉर्थ ईस्ट, यॉर्कशायर और नॉर्थ वेस्ट इलाके को छोड़कर लगभग पूरे देश में ICU बेड की कमी होगी।

यूके में अब तक कुल 9640 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। 422 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही यूके में करीब 71 लोगों की मौत हुई है। मौतों की संख्या एक हफ्ते में 6 गुना हो गई है।