लॉकडाउन में हत्या / यूपी में सपा नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या, सामने आई घटना की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील दिवाकर (28) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मंगलवार सुबह छोटेलाल अपने बेटे सुनील कुमारके साथ खेत में घूमने के लिए निकले थे। पुरानी रंजिश के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें गांव के दबंगो ने गोली मारकर पुत्र सहित सपा नेता की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

घटना की लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंगों ने रायफलों से फायरिंग की और दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि मनरेगा की सड़क बन रही थी जिसे लेकर ये विवाद हुआ और दो लोगों की हत्या कर दी गयी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

घटना की संवेदनशीलता के मद्देनज़र पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारीयों ने बताया फिलहाल हालात क़ाबू में हैं। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया- 'बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे लेकर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं। छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील कुमार की मौत हो गई। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। दोनों में पुरानी रंजिश थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।'

सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे। उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था, लेकिन यह सीट गठबंधन में चली गई थी। संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों खासकर सपा कार्यकर्ताओं की खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं।