लॉकडाउन में रेल यात्रा / ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन पर इतने घंटे पहले पहुंचें यात्री

लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्री ट्रेन सेवा की शुरुआत करने का बड़ा फैसला लिया है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी यानी ये 15 रूटों पर चलेंगी। ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग शहरों में जाएंगी। ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे मंत्रालय की तरफ से ट्रेन सेवा आरंभ होने की जानकारी के अलावा तमाम एहतियात के बारे में भी बताया गया है।

लॉकडाउन में रेल यात्रा / अब कुछ घंटों में शुरू होगी बुकिंग, लेकिन इन सवालों पर चुप है रेलवे

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और भारतीय रेलवे की तरफ ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई थी। शुरुआती जानकारी में सिर्फ इतना ही बताया गया कि टिकट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक होगा, रेलवे स्टेशन पर कहीं नहीं मिलेगा। रेलवे ने साफ किया है कि काउंटर बुकिंग नहीं होगी। यानी आप रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट नहीं ले पायेंगे।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन / रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइंस, 1200 के बजाए अब बैठेंगे 1700 यात्री, होंगे तीन स्टॉपेज

रेलवे ने यह भी कहा कि कोई भी यात्री सिर्फ कंफर्म टिकट के आधार पर ही स्टेशनों में प्रवेश कर पायेंगे और यात्रा कर पाएंगे। यात्रियों को मास्क पहनना होगा और ट्रेन में प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। यही वजह है कि यात्रियों को ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से पहले बुलाया गया है ताकि किसी भी तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण न फैल सके। इसके मद्देनजर इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा का मौका पाने वाले सभी यात्रियों से अपील की गई है कि वो ट्रेन छूटने के समय से एक घंटा पहले ही स्टेशन पर पहुंच जायें।

12 मई से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, नए नियमों के साथ घूमेगा रेल का चक्का, जानिए 12 खास बातें