पीयूष गोयल ने कहा - सड़क पर दिखने वाले मजदूरों की सूची दे जिला प्रशासन, हम वहीं से चला देंगे ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे देश के 700 जिलों के लिए ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। दरअसल, रेलवे द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में पहुँचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर जमकर राजनीती हो रही है। हाल ही में ट्रेन चलाए जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है। ऐसे में एक न्यूज चैनल से बातचती में पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि रेलवे देश के 700 जिलों से ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। यदि कोई भी मजदूर सड़क पर दिखे तो जिला प्रशासन उनकी लिस्ट बनाकर उनका स्थान बता दे कि उन्हें कहां पर जाना है, हम वहीं से ट्रेन चलाकर उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा देंगे।

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का सफर बना प्रवासी मजदूरों के लिए मुसीबत, 30 घंटे का रास्ता, लग रहे 4 दिन, भूख-प्यास से बेहाल

रेल मंत्री ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के सभी राज्यों की मदद कर रही है। राज्यों के अनुरोध को देखते हुए उनके लिए ट्रेनें भेजी जा रही हैं। गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मसले पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों की मदद कर रही है।

रेल मंत्री विशेष श्रमिक ट्रेनों के बारे में लगातार ट्वीट करते आए हैं। इससे पहले गोयल ने महाराष्ट्र सरकार से ट्रेनों की सूची मांगी थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अभी भी अगले एक घंटे में कितनी ट्रेन, कहां तक और पैसेंजर लिस्टें हमें भेज दे। हम प्रतीक्षा कर रहे है और पूरी रात काम कर कल की ट्रेनों की तैयारी करेंगे। कृपया पैसेंजर लिस्टें अगले एक घंटे में भेज दें।