पाकिस्‍तान के इत‍िहास में हुआ ऐसा पहली बार, एयर फोर्स में चुना गया हिंदू पायलट

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना के 981 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 457 हो चुकी है। वहीं इसके साथ पाकिस्तान से खबर आ रही है यहां एक हिंदू को एयर फोर्स में पायलट चुना गया। पाकिस्‍तान के इत‍िहास में पहली बार एक हिंदू को पाकिस्‍तान एयर फोर्स में पायलट चुना गया है। इस युवक का नाम है राहुल देव और उन्‍हें जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में चुना गया है। अल्‍पसंख्‍यकों के साथ अत्‍याचार के लिए बदनाम पाकिस्‍तान में एक हिंदू का पायलट का चुना जाना बड़ी सुखद घटना माना जा रहा है।

पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राहुल देव थारपारकर के रहने वाले हैं। थारपारकर पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है। थारपारकर जिले में बड़ी संख्‍या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्‍तानी हिंदुओं ने खुशी जताई है। ऑल पाकिस्‍तान हिंदू पंचायत सेक्रटरी रव‍ि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जताई है। दवानी ने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोग सिविल सर्विसेज और पाकिस्‍तानी आर्मी में सेवा दे रहे हैं। यही नहीं पाकिस्‍तान में कई डॉक्‍टर भी हिंदू हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर पाकिस्‍तान सरकार अल्‍पसंख्‍यकों पर अपना ध्‍यान बनाए रखती है तो आने वाले दिनों में राहुल देव अपने देश की सेवा के लिए तैयार हो जाएंगे। राहुल के परिवार में भी इस खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है।

लॉकडाउन की वजह से खतरे में 1.8 करोड़ लोगों की नौकरियां

वहीं, पाकिस्तान में 1.8 करोड़ लोगों की नौकरी कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से जा सकती है। 2-7 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं। लानिंग मिनिस्टर असद उमर ने कहा कि 9 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उमर ने यह भी कहा कि देश में कोरोना से उतनी मौतें नहीं हो रही हैं जितनी दूसरे देशों में हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि देश का हेल्थकेयर सिस्टम बेहतर हो रहा है। देश में फिलहाल 1,400 वेंटिलेटर हैं और दो महीने में 900 और आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ 35 मरीज ही फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।