लॉकडाउन 3.0 / टूट रहा मजदूरों का सब्र... बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे

6 हफ्ते लॉकडाउन में रहने के बावजूद कोरोना का बढ़ता ग्राफ लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है। सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3656 संक्रमित मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 46 हजार 437 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में 1567, गुजरात में 376, दिल्ली में 349, राजस्थान में 175, पंजाब 130, उत्तरप्रदेश में 121, तमिलनाडु में 527, मध्यप्रदेश में 105 संक्रमित मामले सामने आए लॉकडाउन में लंबे वक्त से फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। हालाकि, सरकार द्वारा इन मजदूरों को इनके गृह स्थान पर पहुँचाने का पूरा इन्तेजाम किया जा रहा है लेकिन इस बीच कई जगह लगातार देरी होने की वजह से मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया, सोमवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं।

आंध्र प्रदेश के कोवुरू में सोमवार को बड़ी संख्या में मजदूर सड़कों पर उतरे और अपने घर जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। जब सड़क पर भीड़ बेकाबू हो गई, तो पुलिस की ओर से सभी को काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज किया गया, इस दौरान भगदड़ का माहौल रहा। पुलिस ने बाद में बयान दिया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर पत्थर फेंके गए थे, जिसके बाद लाठीचार्ज करना पड़ा।

आंध्र प्रदेश के अलावा पंजाब के लुधियाना में भी मजदूर बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। यहां मजदूरों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, ऐसे में तुरंत घर भेजने की व्यवस्था की जाए।

मजदूरों के हंगामे के बाद स्थानीय प्रशासन ने एक नंबर जारी किया और मजदूरों से मांग करते हुए कहा कि वो इस नंबर पर अपना पता और मांग बताएं, उस हिसाब से राशन की व्यवस्था की जाएगी।

सोमवार को गुजरात के सूरत में एक बार फिर सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का गुस्सा दिखा। यहां कडोदरा इलाके में हजारों की संख्या में मजदूर सड़क पर आए और घर जाने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई, मजदूरों की ओर से कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।