महाराष्ट्र / शराब के शौकीनों के लिए उद्धव सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

कोरोना महामारी के बीच महाराष्‍ट्र में उद्धव सरकार ने कुछ शर्तों के साथ राज्य में शराब की होम डिलिवरी करने की अनुमति दे दी है। आबकारी विभाग ने इसके लिए एक गाइडलाइन्स तैयार की हैं. इसके साथ ही विभाग ने शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की शुरुआत भी की है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नई प्रणाली के तहत राज्य के आबकारी विभाग की वेबसाइट पर लोग खुद को पंजीकृत करने के बाद टोकन हासिल करेंगे और फिर शराब खरीदने दुकान पर जा सकते हैं। बता दें कि महाराष्‍ट्र में सोशल डिस्‍टेंस के उल्‍लंघन के चलते सरकार ने शराब की दुकानें बंद करा दी थीं।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते सरकार का खजाना खाली हो गया है. ऐसे में बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी थी लेकिन शराब की दुकानों पर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गईं। इसके बाद सरकार ने दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया था।

अब मंगलवार को महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने कुछ दिशा-निर्देशों और सावधानियों के साथ शराब की होम डिलिवरी की अनुमति दी है, जिनका होम डिलिवरी के दौरान पालन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास टोकन होगा, दुकान पर सिर्फ वही लोग जाएंगे। इससे शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना एक निश्चित संख्या में ही टोकन जारी करने की है। इस व्यवस्था की शुरुआत पुणे में होगी और अगर यह यहां सफल होता है तो इसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।

आपको बता दे, महाराष्ट्र में सोमवार से मंगलवार सुबह तक 24 घंटे में 1230 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 401 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान में कुल 36 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। मुंबई में 24 घंटे में 791 नए मामले आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 14 हजार 355 हो गई है। 587 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में कुल 4786 मरीज ठीक होकर घर गए।