70% टैक्स के बावजूद दिल्ली में शराब दुकानों के सामने लगी लंबी लाइनें

भारत के तमाम शहरों में शराब दुकानों को खुलने के साथ ही लंबी कतारें लग गई हैं। हालांकि अभी सिर्फ उन दुकानों को खोलने की इजाज़त दी गई है जो किसी मार्केटिंग कॉम्पलेक्स या फिर मॉल में नहीं है बल्कि उन इलाकों में है जो अलग है।

शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं।

दिल्ली सरकार ने इसे देखते हुए सोमवार को शराब पर 70% का ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगा दिया है। लेकिन इसके बाद भी दुकानों के सामने भीड़ कम होती नहीं दिख रही।

शहर के कई हिस्सों में दुकान खुलने के कुछ ही घंटों के बाद बंद करवा दिया गया था।

राज्य सरकारों की ओर से शराब की दुकानों को खोलने को लेकर काफी दबाव था क्योंकि राज्यों के राजस्व का बड़ा हिस्सा शराब की बिक्री से आता है।

कर्नाटक में लोग शराब की दुकानों के सामने जूते, चप्पल और पानी की बोतलें रख कर कतारों में अपनी जगह सुनिश्चित कर रहे हैं।

दिल्ली में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार से दिल्ली में अब पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये महंगा हो गया है।

मंगलवार को राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर ही वैट बढ़ाने का ऐलान किया। पेट्रोल पर वैट को बढ़ाकर 27% से 30% कर दिया गया है, जबकि डीजल पर 16.77% से बढ़ाकर 30% कर दिया गया है।