दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान शख्स को पुलिस ने रोका, तो हेड कांस्टेबल पर थूका, गिरफ्तार

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई। जिसका पालन कराने के लिए हर राज्य की पुलिस पुरजोर कोशिश कर रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर निकल कर रहे। इतना ही नहीं ये लोग पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनपर हमला भी कर रहे है कर रहे है। हाल ही में ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है। यहां लाहौरी गेट थाना क्षेत्र में एक शख्स को लॉकडाउन का पालन न करने पर हेड-कांस्टेबल ने रोका, तो उसने पुलिसकर्मी पर थूक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, लाहौरी गेट थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड-कांस्टेबल सुभाष ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक शख्स को रोका था। पुलिस द्वारा रोका जाना उस शख्स को इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में सुभाष पर थूक दिया। पुलिस ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

बताते चले दिल्ली में कोरोना संकट से निपटने के लिए सील किये गए इलाकों की संख्या बढ़ा दी गई है, कहने का अर्थ यह है कि दिल्ली में अब कुल 43 हॉट स्पॉट की पहचान की गई है। हॉट स्पॉट उन इलाकों को घोषित किया जा रहा है जहां 6 या उससे अधिक मामले सामने आए हैं। लेकिन अब दिल्ली सरकार उन इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर रही है जहां पर कोरोना के तीन या उससे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रा सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह है कि अभी माइक्रो लेवल पर इलाकों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जाए ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने केवल इलाकों को सैनिटाइज करा रही है बल्कि रैपिड टेस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह बात सच है कि पर्याप्त मात्रा में किट्स उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन सरकार की कोशिश है कि जनजागरण के जरिए लोगों को यह संदेश दिया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही हम कोरोना के चेन को तोड़ सकते हैं।

पंजाब: फरीदकोट में कर्फ्यू के दौरान पुलिस से हाथापाई

पंजाब के फरीदकोट में कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह पुलिसकर्मी एक नाके पर तैनात थे। फिलहाल, साफ नहीं है कि फायरिंग किसने की है। मामले की जांच शुरू हो गई है। दरअसल, फरीदकोट के कोटकापुर में एक पुलिस नाके पर दो लोगों को रोका गया। इन लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई। इसी बीच एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक आदमी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी का हाथ कट गया था।