कोरोना संकट / दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर आज से सील, डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस की एंट्री पर भी रोक

हरियाणा सरकार को लगता है कि दिल्ली आने जाने वालों से उसे खतरा है। जिसकी वजह से हरियाणा पुलिस ने दिल्ली बॉर्ड पर सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारे बॉर्डर आज से सील कर दिए जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक ही एंट्री की जा सकती है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ किया कि वो दिल्ली या आसपास के राज्यों से हरियाणा को संक्रमित नहीं होने देंगे, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत आज दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में एंट्री नहीं कर सकेंगे, सिर्फ केंद्र सरकार के जारी पास से ही सील बॉर्डर में एंट्री मिलेगी। इस बीच दिल्ली से जुड़ी हरियाणा की सभी सीमाओं पर पूछताछ कड़ी हो गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद से काम के सिलसिले में दिल्ली आने वालों के पास चेक किए जा रहे हैं।

दिल्ली के कारण हरियाणा में बढ़ा संक्रमण

दरअसल हरियाणा सरकार ने कल ही जता दिया था कि दिल्ली आने जाने वालों से उसके इलाके में संक्रमण का खतरा है, इसलिए दिल्ली में काम करने वालों के रहने का इंतजाम दिल्ली सरकार अपने पास ही करे। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि दिल्ली के कारण हमारे प्रदेश में संक्रमण बढ़ रहा है।

कोरोना संकट / 10वीं की छूटे विषयों की परीक्षा नहीं होगी, 12वीं के पेपरों पर सस्पेंस बरकरार

इससे पहले दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की सीमाएं भी सील की जा चुकी हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस का फैलाव आसपास के इलाकों को भी डरा रहा है। दिल्ली में कोरोना के अब 3300 से ज्यादा संक्रमित हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 32.52% पहुंच गया है और 1000 से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। हालांकि, अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली / आजादपुर मंडी के 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, कई दुकानों को किया सील