औरैया हादसा / चूने की बोरियों के नीचे दबे 24 मजदूर, बिखरा सामान, तस्वीरें

ट्रक में चूने की बोरियों के बीच लेटकर मजदूर अपने घरों को जा रहे थे लेकिन घर पहुंचने की उम्मीद में निकले मजदूरों को कहां पता था कि उनकी सुबह होगी ही नहीं। शनिवार सुबह तड़के 3:30 बजे उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी।

दर्दनाक हादसे में चूने की बोरियां उन मजदूरों पर गिर गई और 24 मजदूरों ने बोरियों के नीचे दबकर दम तोड़ दिया। बोरी के नीचे दबे हुए 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस हादसे में तकरीबन 37 लोग जख्मी भी हुए है। इनमें से 20 को जिला अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक में मजदूर सवार थे। दिल्ली से आया एक ट्रक चाय पीने के लिए ढाबे के पास रुका था। तभी राजस्थान से आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें चूना भरा हुआ और 30 मजदूर सवार थे।

चश्मदीदों ने बताया कि हादसा राजस्थान से आ रहे ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूने की बोरियों में मजदूर दब गए।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। चूना से लदा ट्रक राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए निकला था।

औरेया की एसपी सुनीति सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनको कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।