कोरोना वायरस : 'डायमंड प्रिसेंज' क्रूज पर 4 लोगों की मौत, चीन में मरने वालों की संख्या 2,663 हुई

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से चीन में मरने वालों की संख्या 2,663 पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इस वायरस की वजह से 508 नए लोग संक्रमित हुए है। इसके बाद अब 77,658 संक्रमित लोगों की पुष्टि हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 80,128 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं, जापान में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के कारण अलग रखे गए जापानी क्रूज 'डायमंड प्रिसेंज' पर एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। क्रूज सवार यह चौथे व्यक्ति की मौत है। सरकारी मीडिया एनएचके तथा अन्य स्थानीय संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संक्रमण से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई,जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी। इसके अलावा उनके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

चीन के बाद अब ईरान में पैर पसार रहा कोरोना वायरस, अब तक 12 की मौत

बता दे, चीन के बाद अब ईरान कोरोना वायरस का नया केंद्र बन गया है। ईरान में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमित लोगों में से कुल 25.53 फीसदी लोग मारे जा चुके हैं।