दिल्ली में आज से सस्ती हुई शराब, अब नहीं देना होगा 70 फीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स

दिल्ली में बुधवार यानी आज से शराब सस्ती हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल की सरकार का दिल्ली में बिकने वाली शराब पर से 70% स्पेशल कोरोना टैक्स खत्म करने का फैसला आज से प्रभावी हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने शराब पर 5% वैट बढ़ा दिया है। शराब के दाम पर अब 25% वैट लगेगा। अब तक 20% वैट शराब पर लागू होता था। सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया था। इस दौरान शराब की दुकानों पर हजारों की भीड़ उमड़ती देखी गई थी। इसे रोकने के लिए सरकार ने शराब के दाम में 70% स्पेशल कोरोना टैक्स लगाने का फैसला लिया था।

सरकार को मजबूरन लेना पड़ा ये फैसला

दरअसल, 4 मई से जब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ तब दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया। सरकार के इस फैसले से दिल्ली में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं। इसके बाद केजरीवाल सरकार ने 5 मई से दिल्ली में शराब पर 70% स्पेशल कोरोना सेस लगाने का फैसला किया। शराब पर कोरोना चार्ज लगाए जाने के बाद भी ठेकों पर कई दिनों तक भीड़ देखी गई। सरकार को मजबूरन यह फैसला करना पड़ा।

दिल्ली हाई कोर्ट ने कर दिया था इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानों को बंद करने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने से जुड़ी जनहित याचिका पर कहा कि राज्य और केंद्र सरकार इस मामले में खुद निर्णय लें। फिलहाल कोर्ट इस मामले में निर्णय लेने के पक्ष में नहीं है।

हालांकि हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को कहा था कि शराब की बिक्री के दौरान भीड़ ना हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। सरकार लॉकडाउन के नियमों का गंभीरता से पालन करे, क्योंकि भीड़ बढ़ने की स्थिति में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है।