Bakra Eid पर छूट देने वाले केरल सरकार के फैसले पर IMA ने जताई नाराजगी, कहा- कांवड़ यात्रा रद्द तो यहां ढील क्यों?

केरल सरकार के बकरीद के मौके पर कोविड-19 प्रतिबंधों से राहत देने के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हैरानी जताई है। MA ने कहा है कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है इसके बावजूद केरल सरकार का सख्ती हटाने का फैसला सही नहीं है। IMA ने कहा कि बकरीद के लिए धार्मिक समारोहों की इजाजत देना गलत है। मेडिकल इमरजेंसी के दौर में ऐसे फैसले नहीं लेना चाहिए। आईएमए ने इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड यात्रा पर रोक लगाने के फैसले का उदाहरण दिया।

अपने बयान में एसोसिएशन ने केरल की राज्य सरकार से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की अपील भी की है।

IMA ने केरल सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल में राहत देने के फैसले को फौरन वापस लिया जाए। IMA ने ये अपील भी की है कि इस तरह के फैसले लेने से पहले राज्य और देश के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

IMA ने कहा, 'केरल में मामलों कि संख्या अभी भी काम नहीं हो रही है वही दूसरी ओर केरल सरकार ने बकरी ईद के धार्मिक समारोहों के बहाने राज्य में लॉकडाउन को आसान बनाने का आदेश जारी किया है। मेडिकल इमरजेंसी के इस समय में यह अनुचित है।'

आपको बता दे, केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को 13,956 लोग संक्रमित पाए गए। 13,613 लोग ठीक हुए और 81 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 31.60 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 30.20 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 15,350 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 1.25 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।