सामने आई कोरोना संक्रमित कोशिका की तस्वीरें, वैज्ञानिकों ने की जारी

कोरोना को देखते हुए सभी एहतियात बरतते हैं और इसको लेकर सभी के मन में कई सवाल भी उठते रहते हैं। सभी के मन में इसको लेकर कई जिज्ञासाएं हैं। सभी इसके रूप को लेकर भी सोच में रहते हैं। ऐसे में अब अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में स्थित यूएनसी स्कूल ऑफ मेडिसिन लैबोरेटरी द्वारा कोरोना संक्रमित कोशिका की तस्वीरें जारी की गई हैं। ये तस्वीरें बताती हैं कि फेफड़ों के अंदर प्रत्येक कोशिका पर कितने वायरस पार्टिकल बन रहे हैं। ये तस्वीरें लैब में तैयार की गईं श्वसन तंत्र की कोशिकाओं पर कोरोना संक्रमण की स्थिति बताती हैं।

ये हाई पावर माइक्रोस्कोपिक तस्वीरें मानव श्वसन तंत्र की सतह पर बड़ी संख्या में वायरस पार्टिकल को दर्शाती हैं, जो अन्य ऊतकों (टिश्यू) को संक्रमित करने और अन्य लोगों तक संक्रमण फैलाने के लिए लिए तैयार हैं। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में ये तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं।

वैज्ञानिकों ने ये तस्वीरें ये दर्शाने के लिए लीं कि वायुमार्ग का कोरोना वायरस संक्रमण कितना गंभीर हो सकता है। इन तस्वीरों से संक्रमण की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। इन तस्वीरों को यूएनसी में सहायक प्रोफेसर कैमिल अहर ने कई अन्य प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया है।

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि कोविड (Covid-19) की चपेट में आकर 78 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट को देखें तो देश में कोरोना (Corona) के 94 हजार 372 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1114 लोगों की मौत हो गई है। नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 लाख 54 हजार 356 हो चुकी है।