कोरोना की रफ़्तार / दो हफ्ते में 74 हजार से डेढ़ लाख हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा

देश में कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक 1,51,767 लोग कोविड-19 (Covid-19) से प्रभावित हुए हैं जबकि 64,426 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के कारण 4,337 लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 6,387 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 170 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यााद मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां 1,792 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है।

पिछले दो हफ्तों में मरीजों का आंकड़ा दोगुने से अधिक हो गया है। 13 मई 2020 को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74,281 थी, जो अब बढ़कर डेढ़ लाख से अधिक हो गई है। वहीं, 13 मई तक 2,415 लोगों की मौत हुई थी, जो अब 4337 हो गई है।

13 मई के आंकड़ों की बात करे तो उस दिन 3525 नए केस सामने आए थे और 122 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 74 हजार 281 हो गया था, जिसमें 2415 लोगों की मौत हुई थी। 13 मई तक कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 24 हजार 385 था।

वहीं, आज यानी 27 मई के आंकड़ों की बात करें तो अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1,51,767 है, जिसमें से 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 64 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 20 मई से देश में कोरोना के हर रोज 5000 से अधिक मामले आ रहे हैं।

तारीख - केस

20 मई - 5611
21 मई - 5609
22 मई - 6088
23 मई - 6654
24 मई - 6767
25 मई - 6977
26 मई - 6535
27 मई - 6387

पिछले एक हफ्ते से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा औसतन 150 है।

तारीख - मौतें

20 मई - 140
21 मई - 132
22 मई - 148
23 मई - 137
24 मई -147
25 मई -154
26 मई - 146
27 मई - 170