राष्ट्रपति भवन में पहुंचा कोरोना, सफाईकर्मी की बहू संक्रमित, 125 परिवार होम क्वारनटीन

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 1580 और 18 अप्रैल को 1371 नए मरीज मिले थे। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18551 हो गई है। सोमवार को 1235 नए मामले सामने आए। गुजरात में 196, उत्तरप्रदेश में 84, आंध्रप्रदेश में 75, राजस्थान में 98, पश्चिम बंगाल में 29 और हरियाणा में 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 656 मामले आए हैं। इनमें 14 हजार 255 का इलाज चल रहा है। 2841 ठीक हुए हैं, वहीं 559 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, इस बीच खबर है कि कोरोना के कदम सुरक्षित स्थानों में से एक राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गए है। यहां काम करने वाले एक सफाईकर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के कैंपस में ही रहती है। इस खुलासे के बाद कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारनटीन किया गया है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों सफाईकर्मी की बहू की मां का कोरोना के कारण निधन हुआ था। गांव में हुए उसके अंतिम संस्कार में सफाईकर्मी का पूरा परिवार शामिल हुआ था। इसके बाद पूरे परिवार को आइसोलेशन में भेजा गया था और उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन बहू का रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को क्वारनटीन किया गया है। इसमें 25 परिवार तो उसी ब्लॉक के हैं, जहां यह परिवार रहता है। इन 25 परिवारों को घर से निकलने पर मनाही है और इनका खाना राष्ट्रपति भवन की तरफ से आ रहा है।

इसके अलावा बाकी परिवारों को ग्रोसरी स्टोर जाने की इजाजत है, लेकिन आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही सफाईकर्मी के परिवार के संपर्क में पहले परिवार का भी कोरोना टेस्ट किया गया है, जो कि निगेटिव आया है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है, इसलिए सबको क्वारनटीन किया गया है।