उत्तराखंड / आज सामने आए 120 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4100 के पार

उत्तराखंड में शुक्रवार को 120 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4100 के पार पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। बीते चार दिनों में 452 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिससे रिकवरी दर घट गई है। रिकवरी दर में एक सप्ताह में 6% कमी आई है। अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक 98% और ऊधमसिंह नगर में सबसे कम 49% रिकवरी दर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 2806 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में 38 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 33 लोग संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि दो मुरादाबाद, एक दिल्ली, एक सहारनपुर और एक संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार जिले में 21 संक्रमितों में 13 कोरोना संक्रमित संपर्क में आए हैं और आठ की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

ऊधमसिंह नगर जिले में 46 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, 2 पुणे, 2 मुंबई, 2 अहमदाबाद, 4 दिल्ली, 2 गाजीपुर यूपी, 1 बरेली और 23 संक्रमित संपर्क में आए हैं, जबकि नौ की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं, ऊधमसिंह नगर जिले में 55 वर्षीय मृतक महिला का सैंपल भी पॉजिटिव मिला हैं।

नैनीताल जिले में सात संक्रमित मिले हैं। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। पौड़ी जिले में छह संक्रमितों में से चार दिल्ली, एक गुरुग्राम से आया है। जबकि एक संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा और चंपावत जिले में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को 26 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब तक 3021 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आज मिले संक्रमित मामले

ऊधमसिंह नगर - 46
देहरादून - 38
हरिद्वार - 21
नैनीताल - 7
पौड़ी - 6
अल्मोड़ा - 1
चंपावत - 1