राजस्थान / 202 नए संक्रमित मिलें, जयपुर / सबसे ज्यादा 61 मामले, कोटा / 5 संक्रमित महिलाओं के 5 नवजात की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव

राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज यानी बुधवार को राज्य में 202 संक्रमित मरीज सामने आए। इसके साथ ही राजस्थान ने कुल संक्रमितों की गिनती 4,328 तक पहुंच गई है। वहीं आज इस वायरस से 4 लोगों की मौत हो गई है। आज मिलने वाले मामलों में जयपुर से सबसे ज्यादा 61 मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमित मामले 1342 तक पहुंच गए है। वहीं इस वायरस से जयपुर में 2 लोगों की मौत हो गई हैं। इसके अलावा उदयपुर में 33, जालौर में 28, पाली में 27, जोधपुर में 8, सवाई माधोपुर में 6, राजसमंद और कोटा में 5-5, सिरोही, चूरू और धौलपुर में 3-3, टोंक, नागौर, डूंगरपुर, भरतपुर और बांसवाड़ा में 2-2, सीकर, जैसलमेर, दौसा, अलवर, बाड़मेर और झुंझुनू में 1-1 संक्रमित मिला।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बताया कि गांवों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए क्वारैंटाइन हमारा टॉप एजेंडा रहेगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से लाखों लोग राजस्थान लौट रहे हैं, ऐसे में यह बेहद जरूरी है। क्वारैंटाइन व्यवस्थाएं मजबूत करने के लिए कलेक्टरों को अनटाइड फंड में और राशि दी जाएगी

5 संक्रमित महिलाओं के 5 नवजात की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव

वहीं, कोटा के जेकेलोन अस्पताल में भर्ती 5 संक्रमित महिलाओं के 5 नवजात बच्चों की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन बच्चों को परिवार की महिलाओं के साथ अलग से नए अस्पताल के कमरों में रखा गया है। अस्पताल का स्टाफ इन बच्चों तक मां का दूध पहुंचा रहा है। इन बच्चों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने से हर कोई ताज्जुब है क्योंकि डिलीवरी के बाद इन बच्चों ने मां का दूध तो पीया ही था, बल्कि कई घंटों तक मां के साथ रहे थे। प्रभारी डॉ नीलेश जैन ने बताया कि बच्चे शिशु रोग विशेषज्ञों की निगरानी में हैं। वे स्वस्थ हैं। अब अगले 24 से 48 घंटे में इनके दाेबारा सैंपल लिए जाएंगे। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई तो इन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।

जोधपुर में बीएसएफ का जवान भी संक्रमित मिला। इसके साथ दूसरे राज्यों से आए 3 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राजस्थान में कोरोना से अब तक 121 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 64 (जिसमें दो यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में तीन-तीन, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर दो-दो , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है।