दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर के बाद अब नोएडा और आगरा तक पहुंचा कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर भारत में अब चिंता बढ़ गई है. यह वायरस अब राजधानी दिल्ली में भी पहुंच गया है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ गुलाबी नगरी जयपुर में भी एक इटली से आए सैलानी के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस था, अब उसकी वजह से नोएडा और आगरा में इसके होने का संशय बना हुआ है। हालांकि, पीएम मोदी ने इसपर कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी से भी मीटिंग की थी। बता दे, दुनियाभर में कोरोना जिस तरह से एक से दूसरे शख्स तक पहुंचा। अब ऐसा ही कुछ भारत में भी होने का आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस था, वह कुछ दिन पहले आगरा भी गया था।

स्कूल तीन दिन तक बंद

कोरोना वायरस के दिल्ली पहुंचने के बाद अब इसके नोएडा और आगरा में भी दस्तक देने का खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते नोएडा के एक बड़े स्कूल को फिलहाल तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरे को भी बंद करने की तैयारी चल रही है। नोएडा के इस स्कूल ने 6 मार्च तक छुट्टियों की घोषणा की है। नोएडा सीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा है कि स्कूल बस को भी सैनिटाइज किया जाएगा जिसमें बच्चे स्कूल आते थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में कोराना वायरस से पीड़ित पाए गए शख्स का बच्चा नोएडा के इस स्कूल में पढ़ता है। इसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिलने के तुरंत बाद दो बच्चों के सैंपल लिए गए हैं। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। अभी तक किसी भी बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

26 दवाओं के एक्सपोर्ट पर लगी रोक

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 26 दवाओं के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई दी है। इससे पहले भी कुछ उपकरणों के निर्यात पर रोक लगी थी। भारत दुनियाभर में 20 फीसदी दवाओं का निर्यात करता है। जानकारी के मुताबिक जिन दवाओं का निर्यात रोका गया है, उसमें पैरासिटामोल भी शामिल है।

मास्क के दामों में आई 2400% की बढ़त

कोरोना वायरस (COVID 19) को लेकर मुंबई में इस कदर खौफ छाया हुआ है कि यहां अस्पतालों में सर्जिकल मास्क्स की कमी हो गई है। यही नहीं इन मास्क्स के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। 1 रुपये में मिलने वाले मास्क की कीमत 25 रुपये तक पहुंच गई है यानी दामों में 2,400 प्रतिशत की बढ़त। अस्पताल ये मास्क थोक में खरीदते हैं। इनके एक बॉक्स में 100 मास्क आते हैं। N95 मास्क कोरोनावायरस से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन उनका स्टॉक भी खत्म होने लगा है।

कोरोना पर मोदी ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है और चिकित्सा सुविधाएं भी दी जा रही हैं। डरने की जरूरत नहीं है।'

इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार सुबह संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शहर में हिंसा और पहले कोरोना वायरस के मामले पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री से इस पर भी चर्चा हुई। हमने चर्चा की कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर काम करना है।’

दिल्ली सरकार ने आज शाम एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोराना वायरस को लेकर कई बड़े कदमों का ऐलान कर सकते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक एक संक्रामक रोग है जो मानव के नए किस्म के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण फैला है और सही उपायों से इस पर काबू पाया जा सकता है। लेकिन सच तो यह है कि इस वायरस से बचाव के लिए अब तक कोई टीका नहीं बनाया गया है। गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध होगा या नहीं इसपर एक बड़ा सवाल है।

अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी। लेकिन इसपर साफ तौर पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है कि इससे निजात के लिए टीका या दवाई कब तक बाजार में आएगी।

9 दिनों तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह वायरस दरवाजों के हत्थों, बसों और मेट्रो ट्रेन में सहारे के लिये पकड़े जाने वाली लोहे की छड़ों जैसी जगहों पर ये 9 दिनों तक जीवित रह सकता है। इतना ही नहीं 200 मीटर की दूरी तक अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो फैल सकता है। अगर ऐसा है तो यह खतरनाक है। क्योंकि दुनिया के जिस हिस्से में भी यह फैला काफी तेजी से फैला है। ईरान,दक्षिण कोरिया में भी यह काफी तेजी से फैला और देखते देखते काफी लोग जान से हाथ धो बैठे और तेजी से लोग संक्रमित होते जा रहे हैं। यह वायरस किस प्रकार फैलता है इसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रहा ही। जानकारों का कहना है कि ये सार्स बीमारी से भी तेजी के साथ फैलता है। सांस के द्वारा, छूने से और सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा जाने से फैलता है।