गुरुग्राम / आज सामने आए 133 नए मामले, कोरोना से 2 मरीजों की हुई मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7500 के करीब

गुरुग्राम में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 133 नए मरीज सामने आए। वहीं, आज संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई। जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हजार 483 हो गई है, जिसमें से 6318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1 हजार 53 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, आज हुई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अब 112 हो गई है।

शुक्रवार को जिले में 2 हजार 753 लोगों से कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लिए गए। इसमें से 2 हजार 294 नमूने शासकीय लैब में जांच के लिए भेजे गए, जिसमें आरटी-पीसीआर व रैपिड एंटीजन से होने वाली जांच के लिए नमूने शामिल हैं। वहीं, निजी लैब में जांच के लिए 459 नमूने भेजे गए है।

अब जिले में कोविड-19 की जांच कराने वालों की संख्या 74 हजार 720 हो चुकी है, जिसमें से 64 हजार 484 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7 हजार 483 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 1 हजार 283 मरीजों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए अब जिले में 29 जुलाई तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से कोरोना प्रभावित इलाकों में शिविर लगाकर रैपिड एंटीजन किट के जरिए लोगों की जांच की जा रही है।