दिल्ली में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 27 हजार से ज्यादा मरीज, 375 की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बजाए अब लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी को कोरोना ने किस कदर गिरफ्त में ले रखा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब दिल्ली में मुंबई से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरना के 27 हजार 47 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 25 हजार 288 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, इस समय दिल्ली में 51 हजार 616 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 82 हजार 745 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, वहीं मृत्यु दर 1.40 % के आस-पास है। शुक्रवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32.69 % तक पहुंच गई है

इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 24 हजार 235 नए मामले सामने आए थे और 395 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को भी कोरोना के 25 हजार 986 नए मामले सामने आए थे और 368 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते सोमवार को कोरोना के नए मामले में थोड़ी कमी आई थी। सोमवार को दिल्ली में 20 हजार 201 नए केस सामने आए थे और 380 मरीजों ने दम तोड़ा था, लेकिन मंगलवार के बाद से कोरोना के मामले 24 हजार के पार रह रहे हैं। मंगलवार को भी दिल्ली में कोरोना के 24 हजार 149 नए केस सामने आए थे और 381 मरीजों की मौत हुई थी।