दिल्ली में कोरोना के बढ़े मामले, आज सामने आए 472 केस, 9 लोगों की मौत, कुल मामले 8470

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है और पिछले कुछ दिनों में लगातार मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज 472 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 8470 पहुंच गया है। दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब कोरोना के कुल केस की संख्या 8470 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 472 मामले सामने आए, जबकि 187 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक दिल्ली में 3045 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

वहीं, इस वायरस की वजह से आज दिल्ली में 9 लोगों की मौत हो गई है इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों की संख्या 115 हो गई हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस के कुल 5310 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 19 हजार से अधिक टेस्ट करवाए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि गुरुवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से मुखातिब होते हुए लॉकडाउन को लेकर जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जनता से लॉकडाउन में ढील को लेकर जो सुझाव मांगे थे, उन्हें जनता ने करीब पांच लाख सुझाव भेजे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुधवार शाम तक 5 लाख से ज्यादा सुझाव दिल्ली की जनता ने दिए हैं। सीएम ने कहा कि अधिकतर लोगों ने कहा है कि स्कूल-कॉलेज या अन्य शैक्षणिक संस्थान नहीं खुलने चाहिए। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज खुलें। स्पा या रेस्टोरेंट को लेकर भी लोगों ने यही बात कही है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन 4 को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों से सुझाव मांगे थे। यह सुझाव 15 मई को देने थे। जिसके बाद मैंने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगे थे। 24 घंटे के अंदर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने सुझाव दिए हैं। यह सुझाव काफी अच्छे हैं और हमारी कोशिश है कि सुझावों पर विचार किया जाए।

सुझावों का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों स्कूल-कॉलेज को अभी नहीं खोलने का सुझाव दिया है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। इस सुझाव पर हम चर्चा करेंगे और केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे। सुझाव में कई लोगों ने कहा कि होटल को बंद रखा जाए लेकिन रेस्टोरेंट को खोल दिया जाए क्योंकि बाहर खाना खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। सभी लोगों ने नाई की दुकानों को बंद करने का प्रस्ताव दिया है क्योंकि इससे संक्रमण फैल सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि लोगों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए, मास्क न पहनने वालों पर सख्त ऐक्शन लिया जाए। साथ ही लोगों ने पार्क में जाने की इजाजत मांगी है जिससे योग और वॉक की जा सके। वहीं, लॉकडाउन की टाइमिंग का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों का सवाल है कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी क्यों? क्या इस दौरान ही कोरोना फैलता है। यह अच्छा सवाल है। हम केंद्र सरकार के सामने इस सवाल को रखेंगे।